कोरिया : कोरबा लोकसभा संसदीय निर्वाचन में तृतीय चरण के लिए मतदान होने में महज एक सप्ताह शेष हैं। तेज गर्मी के बावजूद निर्वाचन आयोग व स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विधाओं, गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करने में पूरे अमले जुटे हुए हैं।
जिला निर्वाचन से मिली जानकारी के मुताबिक एक अनूठी पहल करते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड में यात्रियों को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए ऑडियो ट्यून के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित की जा रही है। ऑडियो में हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में मतदान के लिए यात्रियों से अपील की जा रही है कि कृपया यात्रीगण ध्यान दें दिनांक 7 मई 2024 दिन मंगलवार को लोकसभा का मतदान होना है। मतदान दिवस के दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोकसभा निर्वाचन हेतु अपनी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और जिम्मेदार नागरिक बने। बता दें स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को आमंत्रण कार्ड देकर मतदान करने के लिए अपील की जा रही है तो शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, कार्यालयों में भी मतदान को लेकर उत्सुकता बनी हुई है और मतदान करने का संकल्प भी ले रहे हैं ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।