प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी जैसे ही राजभवन से निकले उन्होंने अपनी कार से हाथ हिलाकर रायपुरवासियों का अभिवादन किया। पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ जाएंगे। उसके बाद रायगढ़ से अंबिकापुर पहुंचेंगे। सरगुजा जिले के अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद महारैली में पीएम मोदी शामिल होंगे। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करेंगे । इस रैली में 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जमा होने का अनुमान है । इस महारैली में पीएम मोदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुखयमंत्री विष्णुदेव साय समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट है। सरगुजा लोकसभा में 8 विधानसभा प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुंड्रा अंबिकापुर और सीतापुर आते हैं। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से हर लोकसभा चुनाव में सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीटों में भाजपा की एकतरफा जीत से बीजेपी इस बार भी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रेणुका सिंह ने 1 लाख 57 वोटों से जीत हासिल की थी।
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वहां से 9 बजकर 40 मिनट पर अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे। 10 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी अंबिकापुर हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से 10 बजकर 40 मिनट पर सड़क मार्ग से अंबिकापुर पीजी कॉलेज पहुंचेंगे। यहां 10 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 25 मिनट तक आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।