छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई है। घटना जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी के जंगलों की है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। बीजापुर के SP जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। मुतवेंडी गांव का रहने वाला 18 साल का ग्रामीण गड़िया वनोपज संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इसी बीच नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी पर उसका पैर आते ही आईईडी ब्लास्ट हो गई। उसके शरीर की चीथड़े उड़ गए और दर्दनाक मौत हो गई। आईईडी ब्लास्ट होते ही गांव में हड़कंप मच गया। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली आईईडी का जाल बिछाए होते हैं। लेकिन इसकी चपेट में कई बार निर्दोष ग्रामीण और मवेशी आ जाते हैं, ऐसे ही कई मामले क्षेत्र में अक्सर सामने आते हैं। नक्सलियों के बिछाये जाल और चाल का शिकार ग्रामीणों को होना पड़ जाता है।