कलेक्टर एवं एसपी ने गोटेगांव के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस दौरान मतदान केन्द्रों में की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं व की गई तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया- श्रीनगर व शासकीय प्राथमिक शाला लाठगांव में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान केन्द्रों में की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र में पेयजल, साफ- सफाई, टेंट, व्हील चेयर, मेडिकल किट, रैम्प, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को मतदान दिवस के पूर्व केन्द्र में रहने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम हो। उनके रूकने, भोजन- पानी आदि की व्यवस्थायें बेहतर हो।
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान से पूर्व प्रातः 5:30 बजे सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया जाएगा। मतदान के लिए गोटेगांव विधानसभा क्षेत्रों के बूथ के लिए सामग्री का वितरण 18 अप्रैल को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर से किया जाएगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 254 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में कुल 2 लाख 17 हजार 621 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख 11 हजार 561 पुरूष, एक लाख 6 हजार 56 महिला व 4 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं। इन मतदाताओं में 1550 पीडब्ल्यूडी मतदाता, 1911 बुजुर्ग मतदाता, 5487 नव मतदाता और 102 सर्विस वोटर शामिल हैं। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 254 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों में 61 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, वेबकास्टिंग 142 मतदान केन्द्र और शेडो एरिया के 3 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है। इस दौरान अवैध शराब, धन राशि, हथियार आदि का परिवहन ना हो, इसके लिए कड़ी चौकसी रखी जा रही है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम और एसएसटी की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 4 एफएसटी, 4 एसएसटी, एक व्हीएसटी, एक व्हीव्हीटी और एक सहायक व्यय लेखा टीम बनायी गयी हैं।
विधानसभा गोटेगांव के लिए पिंक मतदान केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118 गोटेगांव के अंतर्गत 15 मतदान केन्द्रों को पिंक मतदान केन्द्र के लिए चयनित किया गया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र- 14 मंडला विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 26 ग्राम पंचायत बगलई ऊजर, मतदान केन्द्र क्रमांक 29 शासकीय प्राथमिक शाला भवन गर्रा, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कमोद, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बरौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रामनिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 सीएम राईज स्कूल स्टॉफ रूम गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 96 शासकीय इंद्रा कन्या शाला का कक्ष क्रमांक एक गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 105 ठा. निरंजन सिंह शासकीय महा. विद्यालय पुस्तकालय के बाजू से कक्ष क्रमांक 28- 29, मतदान केन्द्र क्रमांक 109 शासकीय कन्या शाला भवन गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 115 कार्यालय वन विभाग दक्षिणी कक्ष गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 118 शासकीय प्राथमिक शाला भवन तिघरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भवन दबकिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 शासकीय माध्यमिक पुत्री शाला भवन पश्चिमी कक्ष बगासपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 141 शासकीय हाईस्कूल भवन पश्चिमी कक्ष चांदनखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 शासकीय कन्या शाला भवन कक्ष क्रमांक 02 श्रीनगर को पिंक मतदान केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है।
18 अप्रैल को भी होंगे डाकमत पत्र से मतदान
जिला स्तरीय फेसिलिटेशन सेंटर कलेक्ट्रेट कार्यालय नरसिंहपुर में स्थापित किया गया है। इस दौरान 15, 16 एवं 17 अप्रैल को मतदान किया गया था, लेकिन अन्य जिलों से प्राप्त डाकमत पत्र का मतदान पूर्ण नहीं होने के कारण 18 अप्रैल को भी मतदान जिला स्तरीय फेसिलिटेशन सेंटर में किया जायेगा। जिला कोषालय में स्थित स्ट्रांग रूम प्रात: 9 बजे खोला जायेगा। इस दौरान अप्रयुक्त डाकमत पत्र निकाले जावेंगे एवं सायं 6 बजे कुल प्रयुक्त एवं अप्रयुक्त डाकमत पत्रों को सीलबंद किया जावेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह ने उक्त तिथि एवं समय पर जिला अध्यक्ष, जिला सचिव स्वयं या संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
हर मतदाता दे सकेगा वोट लेकिन मतदाता सूची में नाम होना जरूरी
लोकसभा चुनाव के लिये संसदीय क्षेत्र मंडला के अंतर्गत जिले के गोटेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में ऐसे प्रत्येक मतदाता को मत देने का अधिकार होगा जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसे मतदाता जिन्हें फोटो परिचय पत्र जारी किये गये हैं, उन्हें वोट डालने के लिए फोटो परिचय पत्र मतदान केन्द्र ले जाना जरूरी होगा।
लेकिन किन्ही कारणों से फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान के दस्तावेजों में से कोई एक वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
निर्वाचन आयोग ने जिन फोटो पहचान दस्तावेजों को मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए मान्य किया है, उनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम अथवा सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मियों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद या विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल शामिल हैं।