भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है। बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही राज्य की सियासत गरमा गई है। वहीं इस मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, जो गुनाह करेगा उस पर एफआईआर जरूर होगा, साधारण आदमी या बड़ा आदमी नहीं देखा जाता। कानून के सामने सब एक होते हैं।