Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में पास...

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिए फोन करके ठग, पैसों की डिमांड………

41
0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को अपना शिकार बना रहे हैं। छात्रों के पास शिक्षा मंडल से फेक कॉल आ रहे हैं। जिसमें उन्हें दो विषय में फेल होने की बात कही जा रही है और पास होने के बदले में उनसे रुपयों की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और जल्द ही इनका रिजल्ट भी आने वाला है। ऐसे में लगतार कई छात्रों के पास माध्यमिक शिक्षा मंडल से कॉल आ रहे हैं। जिसमें उन्हें यह बताया जा रहा है कि, उनकी परीक्षा की कॉपी चेक हो रही है। छात्रों को यह बोल के डराया जा रहा है कि, वह एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं। यदि छात्र अपना मार्क्स बढ़वाना चाहते हैं तो वह पैसे देकर मार्क्स को बढ़ावा सकते हैं। मार्क्स बढ़ावने के लिए छात्रों से 50 हजार रुपये तक डिमांड की जा रही है। ऐसे में घबराए हुए कई विद्यार्थियों ने अपना मार्क्स बढ़ाने के लिए उन्हें पैसे दे दिए है। अभी तक बड़ी संख्या में छात्र इस फ्रॉड कॉल का शिकार हो चुके हैं। साथ ही ठगों ने सूरजपुर से भी मोटी रकम लूटी ली है। फिलहाल जिले की साइबर टीम मामले की जांच जुट गई है। सूरजपुर के एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बच्चों से सावधानी बरतने एवं अनजान नंबरों से आने वाले फोन से दूरी बनाए रखने की अपील की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और विद्यार्थियों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here