Home कोरिया कोरिया : लाइसेंसधारी शस्त्रधारियों को पांच दिवस के भीतर शस्त्र के सम्बंध...

कोरिया : लाइसेंसधारी शस्त्रधारियों को पांच दिवस के भीतर शस्त्र के सम्बंध में देने होंगे जानकारी………..

54
0

कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी, कोरिया ने जानकारी दी है कि लोकसभा निर्वाचन में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में जारी एवं नवीनीकृत शस्त्र लायसेंस की समीक्षा कर शस्त्र जमा करने से छूट प्रदान करने के लिए गठित समिति की बैठक विगत 19 मार्च को की गई थी।

बैठक में  38 शस्त्रधारियों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान शस्त्र जमा कराने से छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें से अभी तक स्टेट बैंक, बैकुण्ठपुर एवं एसईसीएल, चरचा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के कुल 8 शस्त्र जमा न कराने का आवेदन प्राप्त हुए हैं। शेष 30 शस्त्र के अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा छूट प्रदाय करने हेतु अभी तक आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है।

शेष बचे 30 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को छूट प्रदाय करने हेतु 5 दिवस के भीतर आवेदन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अनुज्ञप्तिधारियों से शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, कोरिया द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here