Home कोरिया कोरिया : जिले के 306 मतदान केंद्रों में होगा 7 मई को...

कोरिया : जिले के 306 मतदान केंद्रों में होगा 7 मई को मतदान……….

47
0

कोरिया : विधानसभा निर्वाचन-2023 को सम्पन्न हुए महज पांच माह हुए हैं। अब निर्वाचन आयोग, शासन-प्रशासन, सुरक्षा बल लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर पूरी तरह तैयारियों में जुटी हुई है।
कोरबा लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले कोरिया जिले में तृतीय चरण के तहत मंगलवार 7 मई 2024 को मतदान होगा। इसके पहले 12 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा, 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 22 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि है। लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं का रूझान क्या रहा वह मंगलवार 4 जून 2024 को मतगणना के दौरान जानकारी मिलेगी।

महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
बता दें इस बार बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 228 तथा सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 1 लाख 70 हजार 663 मतदाता हैं, तो सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 36 हजार 552 मतदाता है। महिला-पुरुष मतदाताओं की बात करें तो बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 हजार 85 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 572 है। इसी तरह सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 230 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 321 है। इस तरह 2 लाख 7 हजार 215 मतदाता स्वस्थ लोकतंत्र के सहभागी होंगे।

नए युवा मतदाता पहली बार करेंगे मताधिकार का उपयोग
जानकारी के मुताबिक 6 हजार 920 नए युवा मतदाता, 2 हजार 188 दिव्यांग मतदाता हैं तो 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 640 वहीं 7 तृतीय लिंग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

पांच साल में बैकुण्ठपुर में करीब 4 तो सोनहत में 11 प्रतिशत मतदाता बढ़े
बता दें विगत लोकसभा निर्वाचन-2019 में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के 1 लाख 25 हजार 872 (76.58 प्रतिशत), (सोनहत) विकासखण्ड के 28 हजार 667 (87.20 प्रतिशत), मतदाताओं ने मतदान किए थे। विगत लोकसभा निर्वाचन में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में पुरूष मतदाता 77.59 प्रतिशत रहा तो महिला मतदाताओं की प्रतिशत 75.57 प्रतिशत थीं, इसी तरह सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में पुरूष मतदाता 88.59 प्रतिशत रहा तो महिला मतदाता की प्रतिशत 85.81 प्रतिशत रही। जानकारी के मुताबिक इस बार बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 3.84 प्रतिशत व सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 11.15 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

कोरबा संसदीय सीट में 8 विधानसभा हैं शामिल
कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत 4 जिले के 8 विधानसभा शामिल हैं। कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर, एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मरवाही विधानसभा सीट है।

संपत्ति विरूपण
17 मार्च को आचार संहिता लगते ही जिले में नगरीय निकायवार एवं ग्राम पंचायत वार संपत्ति विरूपण दल का गठन किया गया है, जिसके तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गई। इसके तहत शासकीय, अशासकीय, सार्वजनिक उपक्रम, निगम, मंडल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, निजी कार्यालय, भवन, डिवाइडर, छत, दीवार आदि स्थानों से राजनीतिक व अन्य प्रचार-प्रसार से संबंधित फ्लेक्स, पोस्टर, स्टीकर, बैनर, पेंटिंग आदि को हटाने के लिए पूरा अमला लगा हुआ है। जिसके तहत शासकीय संस्थाओं से 2 हजार से अधिक तथा निजी निजी भवनों से 1 हजार 35 प्रचार सामग्री संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही कर हटाया गया है।
कोरिया जिले में भी लगातार बैठकें, दिशा-निर्देश, प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता अभियान, वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब बिक्री पर आबकारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही, अपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, पारदर्शी, शांति एवं निष्पक्षपूर्वक हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here