कोरबा : छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा की कमान महिलाएं संभालेंगी। तीसरे चरण के तहत 7 मई को कोरबा के 249 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए 1300 महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अब इन महिलाओं को चुनाव की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान जिले के कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत महिला कर्मियों से मिलने पहुंचे और उनकी हौसला अफजाई की। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 249 मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य मतदान कर्मचारियों के रूप में महिलाएं होंगी। जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है जब निर्वाचन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गयी है। इन महिला कर्मियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। मतदान के लिए महिला कर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने महिला कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिले के लिए यह गर्व की बात है कि, लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कोरबा विधानसभा के निर्वाचन की पूरी जिम्मेदारी महिलाएं संभाल रही है। उन्होंने महिला कर्मियों को कहा कि, चुनाव में गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।