भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय घोटाले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। कॉलेज के सरकारी खाते से 19.48 लाख रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने वाले आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा। गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हुए कॉलेज के तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार, रजिस्ट्रार RS राजपूत समेत 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को ऐसा शक है कि हो सकता है तीनों आरोपी विदेश भाग जाएं। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को लुकआउट नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त से बाहर तत्कालीन कुलपति, रजिस्ट्रार और रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। कॉलेज के तत्कालीन कुलपति डॉ. सुनील कुमार ने भोपाल कोर्ट में सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। याचिका वकील सत्यम कौरव ने लगाई है. जिसकी सुनवाई मंगलवार को होना है। भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने तत्कालीन कुलपति, तत्कालीन रजिस्ट्रार, रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर और RBL बैंक के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।