Home अपराध रायपुर : पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर प्राणघातक...

रायपुर : पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर प्राणघातक हमला……..

176
0

रायपुर : राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया। दो बदमाश मिलकर दिनदहाड़े घर के बाहर युवक पर धारदार हंसिये और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे युवक को गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है, प्रार्थी प्रकाश यादव ने थाना में रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह सेलटेक्स ऑफिस में भृत्य का काम करता है। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। वह रामसागरपारा स्थित घोड़ा मिल के पास खड़ा हुआ था। इस दौरान मोहल्ले निवासी मुकेश निषाद और शकीब दोनों पास आय और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। प्रार्थी ने गाली-गलौच से माना किया। इस दौरान दोनों बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए सीधे मरपीट शुरू कर दी। उनके पास रखे हंसिये और चाकू से हमला किया, जिससे प्रकाश यादव के बाह, पीठ और गले में चोटें आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here