मध्यप्रदेश : जबलपुर में रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां रेलवे कर्मचारी (50) राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 वर्षीय बेटे तनिष्क की घर में जघन्य हत्या कर दी गई और उनकी 16 वर्षीय बेटी लापता बताई जा रही है। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब रेलवे कर्मचारी की लापता बेटी के मोबाइल से रिश्तेदारों को वॉयस मैसेज भेजकर उन्हें हत्या की जानकरी दी गई। राजकुमार विश्वकर्मा अपने बेटे और बेटी के साथ मिलेनियम कॉलोनी में रहते थे। दोपहर बाद उनकी बेटी का एक वॉइस मैसेज उनके एक रिश्तेदार को मिला। जिसमें बताया गया कि राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जब फ्लैट के अंदर गई तो होश उड़ गए। वहां राजकुमार विश्वकर्मा की कमरे में लाश पाई गई और फ्रिज में बेटे की लाश मिली। बालिका की शिकायत के आधार पर मुकुल सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और उसे जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन पूर्व मुकुल सिंह जेल से छूट कर आया था। पुलिस को आशंका है कि मुकुल सिंह ने ही बदला लेने की नीयत से पिता और बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की लापता बेटी और पड़ोस की ही बिल्डिंग में रहने वाले संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की खोज में जुट गई है ।