मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट को विकसित करने और जबलपुर, उज्जैन तथा सागर में चार रोपवे बनाने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चित्रकूट के लिए एक विकास प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। माना जाता है कि भगवान राम और सीता अपने वनवास के दौरान चित्रकूट में रुके थे ऐसे में हिंदुओं में इस जगह को लेकर काफी आस्था है।