नरसिंहपुर, : समाज की मुख्य धारा से दूर वंचित वर्ग को अपने पैरों पर खड़ा कर आर्थिक, सामाजिक रूप से सशक्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम सूरज) पोर्टल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनव प्रयास है। समाज के हाशिये पर रहने वाले वंचित वर्ग के लोगों को रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराकर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आज यह पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है। यह उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन उप मुख्यमंत्री वाणिज्यक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री जगदीश देवड़ा ने पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दिया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटैल की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान वर्चुअली आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम को ऑडिटोरियम में देखा व सुना गया।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि इस पोर्टल के प्रारंभ होने से 3 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। समाज के पिछड़े, वंचित समुदाय के लोगों को सीधे आर्थिक सहायता देने के लिए इसकी शुरूआत हो रही है। पीएम सूरज पोर्टल सामाजिक परिवर्तन की शुरूआत है। आज इस कार्यक्रम में देश के 525 जिले वर्चुअली रूप से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परिवार के मुखिया की तरह देश के नागरिकों की जिम्मेदारी ली है। उनका मानना है कि लोगों के विकास से ही राष्ट्र का विकास होगा। भारत विश्व गुरू के स्थान पर पुन: काबिज होगा। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आजादी के पूर्व एवं वर्तमान के भारत की स्थिति में काफी बदलाव आया है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वंचित समुदाय को वरियता देना प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी है। अंत्योदय की विचार धारा देने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय की इसी सपने को प्रधानमंत्री जी ने पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने लाल किले से अपने उद्बोधन में कहा था कि वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे नहीं रहेगा। उसे पक्की छत देकर स्वयं के घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की। वे यहीं तक सीमित नहीं रहे, उन्होंने महिलाओं को चूल्हे के धूयें से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत कर नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये गये। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समूचे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। आज पूरा विश्व भारत को महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति के रूप में देख रहा है।
राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार सतत रूप से प्रयासरत है। वंचित समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करना केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। सशक्त भारत का निर्माण जाति के बंधन को तोड़कर ही संभव है। भारत में अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले व्यक्ति डॉ. रामनाथ कोविंद को भारत का राष्ट्रपति बनाया गया। अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह समरसता भारत में ही परिलक्षित होती है।
पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की विचार धारा दी। अंत्योदय अर्थात समाज में सबसे आखिरी व्यक्ति के उत्थान और विकास को सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य किया गया। उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घरों में शौचालय निर्माण कर देश को खुले में शौच मुक्त करने का बीड़ा उठाया गया। सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने पीजी कॉलेज परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदुपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में रही इनकी विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, इंजी. श्री अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह, डॉ. हरगोविंद पटेल, श्री सुनील कोठारी, ठा. राजीव सिंह, श्री देवीसिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष गोटेगांव, जनपद अध्यक्ष सांईखेड़ा सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।
मंच से किया हितलाभ वितरण
कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाय) के तहत विकासखण्ड सांईखेड़ा के ग्राम अमोदा के श्री भूपेन्द्र सिंह पटैल को ड्रिप इरिगेशन में 57 हजार 375 रूपये, ग्राम सूखा के श्री देवेन्द्र शर्मा को ड्रिप इरिगेशन में 61 हजार 730 रूपये व मड़गुला के श्री जगदीश सिंह राजपूत को स्प्रिंकलर सेट में 9 हजार 588 रुपये और पलोहाबड़ा के श्री भगवानदास गूजर को ड्रिप इरिगेशन में 222775 रुपये की अनुदान राशि से लाभान्वित किया।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के शिव शंकर स्वसहायता समूह की अध्यक्ष मीना मांझी/ नीलम कहार गयादत्त वार्ड को 4 लाख 50 हजार रूपये, सिद्धि विनायक स्व सहायता समूह करेली की अध्यक्ष पूजा/ सरिता को एक लाख रूपये और रेवा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष सोमिका को एक लाख 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत प्रीतिबाला कोरी को 2 लाख रुपये, अखिल अग्रवाल को 50 हजार रूपये व रूपेश कुमार चौधरी को हितलाभ दिये। अंत्यावसायी विभाग की योजना के तहत रूपेश कुमार चौधरी को 3,20,000 रुपये का हितलाभ दिया।
गोटेगांव के ग्राम इमलिया- गोहचर की आरती, खमतरा रेलवे चौकी के पास नरसिंहपुर के भूपत कुर्मी, ग्राम तेंदूखेड़ा छोटा के छोटेलाल, गोटेगांव के ग्राम गोहचर के झब्बूलाल, ग्राम सिंहपुरबड़ा की कौशल्या बाई, गाडरवारा के ग्राम हर्रई के नीलेश मेहरा, सांकल रोड मुशरान वार्ड कंदेली नरसिंहपुर के राजकुमार चौधरी, गोटेगांव के ग्राम दबकिया पोनिया के रामलाल यादव, मुशरान कालोनी नरसिंहपुर के विष्णु प्रसाद, इंद्रा कालोनी बाबईकला के टीकाराम अहिरवार, ग्राम मनकवारा के वेडीलाल ठाकुर, गोटेगांव के बद्रीप्रसाद और ग्राम छीतापार के शिवनारायण कौरव को मोट्रेड ट्रायसाईकिल वितरित की गई।