लखनऊ : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दिन दहाड़े एक महिला नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। हाल ही में योगी सरकार में मंत्री बने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की महिला नेता और प्रदेश सचिव नंदिनी राजभर है। वारदात खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीघा गांव की है जहां सुभासपा महिला नेता नंदनी राजभर की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। नंदिनी राजभर की हत्या को लेकर IG राम कृष्ण भारद्वाज ने कहा, ”नंदिनी नाम की महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। आगे की जांच चल रही है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।” जानकारी के अनुसार आरोपियों ने घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या की है। अभी तक घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है, जिसमें नंदनी राजभर ससुराल वाले पक्ष से मुकदमे की पैरवी कर रही थी, जिससे चलते दबंगो ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। सुभासपा नेता नंदनी राजभर अपने परिवार के साथ डीघा गांव में रहती थीं, जहां रविवार की शाम धारदार हथियार से लैस दबंगों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हीं महिला नेता नंदनी के शव को ले जाने की बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बिच काफी बहस-बाजी हुई। ग्रामीणों ने हाथ में ईंट और पत्थर लेकर पुलिस को शव ले जाने से रोका। मौके पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता और सुभासपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच बातचीत हुई।