कोरिया : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विभिन्न दलों के माध्यम अवस्थित होटल तथा ढाबों में अवैध मदिरा व अन्य मादक द्रव्यों के सेवन, विक्रय, चैर्यनयन, संग्रहण इत्यादि जैसी कोई गतिविधि न हो, इस हेतु लगातार आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में जिले के विभिन्न क्षेत्र में अब तक कुल 19 स्थानों पर छापामान कर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 09 प्रकरण दर्ज कर कुल 08 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उक्त अवधि मे कुल 50.200 लीटर अवैध शराब तथा 125 किग्रा महुआ लाहन की जप्ती की गई । छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा, आबकारी उप निरीक्षण श्री आंनद राम भोई भी शामिल रहे।