कोरिया : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में ष्महतारी वंदन सम्मेलनष् का सफल आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को ष्महतारी वंदन योजनाष् के तहत 1 हजार रुपए की सहायता राशि अंतरित की गई। इसी क्रम में जिले में आयोजित कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि हासिल करने और अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को बैकुंठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी कुल 10 महिलाओं को ष्लखपति दीदी सम्मानष् से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे शिवपुर- चरचा कुल 15 हितग्राहियों को राशनकार्ड, बैकुंठपुर की 21 महिलाओं को पीडीएस बैग व राशनकार्ड का वितरण किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली बालिकाओंध्महिलाओं को भी पुरुस्कृत किया गया जिसमे रस्साकस्सी में विजेता ग्राम पंचायत ओड़गी और उप विजेता ग्राम सरडी, कबड्डी में विजेता ग्राम पंचायत आमापारा और उप विजेता ग्राम पंचायत सरडी, खो-खो में विजेता ग्राम पंचायत चारपारा और उप विजेता ग्राम पंचायत सरडी, वॉली बॉल में विजेता ग्राम पंचायत सरडी और उप विजेता ग्राम पंचायत चेरहापारा सेजेस और फुटबॉल में विजेता ग्राम पंचायत उमझर की टीमों को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सरंक्षण अधिकारी श्रीमती वित्तबाला श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती डे और श्रीमती शशि जायसवाल को सम्मानित किया गया।