Home कार्यक्रम नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिले के 56 निर्माण कार्यों का...

नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिले के 56 निर्माण कार्यों का वर्चुअली किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन……..

99
0

नरसिंहपुर, : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 29 फरवरी को लगभग 17 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित किया गया। नरसिंहपुर जिले के लगभग 41 करोड़ रुपये के लागत से 56 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की चारों विधानसभाओं में देखा व सुना गया। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

विधानसभा गाडरवारा की नगर परिषद सालीचौका में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को इन विकास कार्यों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार सतत रूप से विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। डबल इंजन सरकार की मंशा है कि आम नागरिक को सभी मूलभूत सुविधायें आसानी से प्रदान हो।

इसी तरह विकसित भारत- विकसित मध्यप्रदेश के अंतर्गत राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल की विशेष मौजूदगी में पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी, डॉ. अनंत दुबे, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।

पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश और देश में विकास कार्यों की गति बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की है। लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। श्री पटेल ने कहा कि नगर पालिका नरसिंहपुर के अंतर्गत 11 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वसहायता समूह की महिलाओं को लखपति बनाने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here