मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ श्योमपुर जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल के ग्राम सेसईपुरा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा बैठक भी ली। सीएम ने कहा कि कूनो में आने वाले समय में 40 हजार से अधिक पर्यटकों के आने की संभावा है। जिसके कारण आने वाले समय में ‘कूनो’ दो हजार करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि चीता सफारी के साथ प्रोजेक्ट टाइगर की तरह अब गजराज सफारी की भी शुरुआत जल्द की जाएगी।