Home कार्यक्रम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का...

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का हुआ शिलान्यास…….

36
0

नरसिंहपुर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/ अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश को 33 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 146 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास की सौगात मिली।

नरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री, जबलपुर मंडल के सभी अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इटारसी- जबलपुर रेलखंड सबसे ज्यादा उपेक्षित था, लेकिन केन्द्र सरकार ने विद्युतीकरण, दोहरीकरण ने देश में रेल सुविधा की शक्ल बदल दी है। जनता को विभिन्न सुविधायें मुहैया कराई जा रही हैं। देश में 554 रेलवे स्टेशनों को सजाने का काम किया जा रहा है। ओव्हर ब्रिज और अंडर ब्रिज बन जाने से काम को गति मिलेगी, लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारत सरकार अंतरिक्ष, सड़क, सौर ऊर्जा, पढ़ाई, मेडिकल कॉलेज और हर सेक्टर में काम कर रही है।

पूर्व विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि देश और प्रदेश में ओव्हर ब्रिज व अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इससे सुगम और सुरक्षित यात्रा होगी। यातायात का सबसे सस्ता और सुगम साधन रेल मार्ग है। उन्होंने कहा कि अब नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन बहुत सुंदर बनने वाला है।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, श्री अभिलाष मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री नंदकिशोर ठाकुर, डॉ. हरगोविंद पटैल, श्रीमती निशा सोनी, श्री जितेन्द्र दुबे, श्री सुदर्शन वैद्य, श्री नवीन अग्रवाल, एडीएमआर श्री आनंद सिंह, रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री सुनील जाट अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here