जिला एमसीबी का ब्लाॅक जनकपुर, बिहारपुर और केल्हारी में जल-नल योजना मिथ्या साबित हो रही है। पानी टंकी बना दिया गया है परंतु पंचायतों में पानी के लिए बोरिंग का कोई व्यवस्था नहीं है। सभी योजना को देखते हुए खाली फर्जी बिल बनाकर पैसा निकाले जा रहे है। जानकार सूत्र बताते है कि, ग्राम पंचायत व ठेकेदारों ने हर पंचायत में सचिव व सरपंच फर्जी बिल बना-बनाकर पैसा निकाल रहे है। यहां तक कि, जनपद सीओ भी संलिप्त है। आज देखा जाये तो सरपंच व सचिव 10-12 लाख के गाड़ी में चल रहे है। नल खाली नाम के लिए लगाया गया जिसमें पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। नल को खाली सिरमेंट का टीला बनाकर खड़ा कर दिया गया है।
इसी प्रकार की घटना बैकुण्ठपुर ब्लाॅक के आनी (कोसमपारा) में भी देखा जा सकता है। हर घर के सामने नल मात्र नाम के लिए लगाया गया है परंतु उसमें जब से पाईप लाईन व टंकी लगी हुई है तब से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। क्या प्रशासन इस पर ध्यान देगी ?