नरसिंहपुर, 09 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने उमरिया (चिनकी) के आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां मौजूद आंनवाड़ी कार्यकर्ता से उन्होंने आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या, उन्हें मिलने वाले नाश्ते व भोजन की जानकारी ली।
निरीक्षण में कलेक्टर श्रीमती पटले ने बच्चों को दिये जाने वाले भोजन को देखा। भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया और ना ही बच्चों को सुबह नाश्ता दिया गया। इस पर उन्होंने मां नर्मदा स्वसहायता समूह पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था और ना ही मेन्यू की जानकारी आंगनवाड़ी में प्रदर्शित की गई थी। केन्द्र का फ्लोर भी क्षतिग्रस्त पाया गया। टेक होम राशन पंजी में बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार की मात्रा का भी उल्लेख पंजी में नहीं पाया। केन्द्र में मिली इन अनियमिताताओं को देखते हुए उन्होंने सीडीपीओ, सुपरवाईजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिये।