छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। सुकमा और बीजापुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे और 15 जवान घायल भी हुए। वहीं जवानों ने 6 नक्सलियों को भी मार गिराया। आरक्षक देवन सी, 201 कोबरा । आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा । आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ । ये जवान शहीद हुए ।
लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा । राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1 । खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा । अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा । हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा । मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा । गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा । मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा । विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा । बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा । टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा । मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा । ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा । अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा । राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा । ये जवान घायल हुए हैं ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी……….
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।