छत्तीसगढ़ में जब से श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री बने हुए है उसके उपरांत सभी जायसवाल समाज स्वास्थ्य मंत्री के रिस्तेदार हो चुके है। अभी-अभी बैकुण्ठपुर में स्वास्थ्य विभाग में कुछ जायसवालों का आतंक हो रहा है, एक प्यून भी अपने को मंत्री समझता है। कोई भी किसी प्रकार का कार्य हो स्वास्थ्य विभाग का तो बड़े रूदबा में बात करते है कि, हम मंत्री जी के रिस्तेदार है। ऐसे बैकुण्ठपुर के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर संविदा के पद पर है। जानकार सूत्र बताते है कि, बैकुण्ठपुर कलेक्टर महोदय से ऐसे संबंध बना लिए है कि, अपने पद का भरपूर दूरूपयोग कर रहे है। यहां तक कि, सी.एम.एच.ओ. डॉ. सेंगर बौने पड़ गये ह,ै जिस पद पर जायसवाल जी बैठे है उस पद का भारी-भरकम दूरूपयोग किया जा रहा है। जायसवाल जी के बर्थ समय में मशीनों की खरीदी किया गया था जो चर्चा का विषय है क्योंकि मशीन का अधिक बिल लगाकर अधिक मूल्य का बताया गया है। यहां तक कि, हॉस्पिटलों में डॉक्टरों पर दबाव बनाये हुए है। हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. जायसवाल से तंग हो चुके हैं । एक प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.एम.एफ. के पैसों का दूरूपयोग किया जा रहा है। इसकी जानकारी जांच पश्चात् ओपन किया जायेगा कि, डी.एम.एफ. फंड पैसा का बंदरबांट किया जा रहा है। इस संबंध में आम जनता में व डॉक्टोरों में आक्रोश छाया हुआ है। चाहे किसी भी पार्टी का जायसवाल हो सब स्वास्थ्य मंत्री के रिस्तेदार हो चुके है इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से चर्चा किया गया तो मंत्री महोदय जी का कहना है कि, रिस्तेदार, रिस्तेदार की जगह होते है नियम विरूध कोई कार्य करता है तो कार्यवाही करने में कोई भी लापरवाही नहीं होगी।
स्वास्थ्य मंत्री के जाति एवं दलालों द्वारा छवी बिगाड़ी जा रही है……
छत्तीसगढ़ में जब से श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री बने हुए है उसके उपरांत सभी जायसवाल समाज स्वास्थ्य मंत्री के रिस्तेदार हो चुके है।