Home राजनिति जमीन से आसमान तक पहुंचने वाले विधायक आ गिरा जमीन पर………

जमीन से आसमान तक पहुंचने वाले विधायक आ गिरा जमीन पर………

विधायक के द्वारा टी.एस. सिंह देव के उपर आरोप लगाया कि, टी.एस. सिंह देव मुझे जान से मरवा देंगे।

42
0

सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले का विधायक बृहस्पति सिंह है जो कि बोला जाता है कि, रामानुजगंज से 13 किलो मीटर एक गांव भवरमाल है वहां का निवासी है। पूर्व में बकरे का व्यापार करते थे, उसके उपरांत राजनितिक में आने के पश्चात् कुछ ही दिनों के अन्दर रामानुजगंज में किराये पर रहते थे। आज राजनितिक में इतना बड़ा वैभव बना कर रखा है कि, एक पेट्रोल पम्प एवं एक ऐसा उत्पादन चालू किये जो कि ईटा बनाने वाले और चेकर टाइल्स बनाने वाला करोड़ो में है। जहां निवास विधायक जी का है वहां एक छोटा सा कंडी कपड़ा का मकान भी था वहीं आज सत्ता के आने पर 5 साल में पांच मंजिल हवेली 20 डिसमिल जमीन पर खड़ी कर दिया है । एक उनके द्वारा नर्सिंग कॉलेज खोला गया है जो लोगों के द्वारा बताया जाता है कि, 20 एकड़ में उन्होंने इस कॉलेज का निर्माण कराया हुआ है और इसी कॉलेज के मानता को लेकर टी.एस. सिंह देव से विवाद हुआ। जिसमें विधायक के द्वारा टी.एस. सिंह देव के उपर आरोप लगाया कि, टी.एस. सिंह देव मुझे जान से मरवा देंगे। वो विवाद इतना गहराया कि, आज विधायक जी न घर का न घाट का, वह कहावत साबित हो रहा है। अब जानकार सूत्र बताते है कि, इनके द्वारा 400-500 एकड़ जंगल की जमीन पर कब्जा है और अपने परिवार व रिस्तेदार के नाम से पट्टा बनवाया गया है। राजनितिक में कितना परचस्व व कितना पैसा है। जानकार सूत्र बताते रहे है कि, अपने पुत्री की शादी में करोंड़ो रूपये लगाये। यह बेसुमार दौलत कहां से आया और पैसा का अहंकार इतना उड़ा कि उनके द्वारा एक बैंक के बाबु को भी पीट दिया। किसी की बद्दुआ भी मिलती है। ऐसे पहुंच रखने वाले विधायक को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया। क्या ऐसे दौलतों के उपर जिस पर शेषनाग की तरह बैठा हो उसकी ई.डी. इंक्वायरी करेगी ? यह जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here