Home यातायात बैकुण्ठपुर में मेन रोड पर व्यापारियों का दुकान को आगे बढ़ाकर रोड...

बैकुण्ठपुर में मेन रोड पर व्यापारियों का दुकान को आगे बढ़ाकर रोड का अवरूध……

बैकुण्ठपुर में रोड चौड़ीकरण को लेकर पूर्व विधायक ने लोगों को गुमराह किया, जिससे आम जनता अतिक्रमण का शिकार हो रही है ।

107
0

बैकुण्ठपुर में रोड चौड़ीकरण को लेकर पूर्व विधायक ने लोगों को गुमराह किया, जिससे आम जनता अतिक्रमण का शिकार हो रही है । बैकुण्ठपुर विधायक माननीय भईयालाल जी से अपेक्षा बैकुण्ठपुर की जनता कर रही है कि, बैकुण्ठपुर का मेन रोड चौड़ीकरण होनी चाहिए, जिससे आने-जाने वाले वाहनों से लोगों को राहत मिले। बैकुण्ठपुर प्रशासन नींद में सो रहा है, जोकि नगरपालिका के अन्तर्गत अतिक्रमण को हटाने का काम होता है पर बैकुण्ठपुर नगरपालिका के प्रशासन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जब से बैकुण्ठपुर में पदभार संभाला है तब से नगरपालिका से नदारत रहते है। क्योंकि जिस अधिकारी में अनुभव की कमी होती है वह आदमी सामने आने पर कतराता है। या वह बीजेपी के पदाधिकारियों के दबाव में है एक बीजेपी के कार्यकर्ता जो सब्जी मंडी के रोड का निर्माण कराया जोकि, जनता का चर्चा का विषय बन गया है कि, पूरा रोड एक हफ्ते के अन्दर खत्म हो गया। नालियाँ गंदगी से बचबचा रही है कहीं-कहीं तो रोड पर झाडू भी नहीं लगती है, कुछ लो नगरपालिका को अपनी बापती बनाकर रखे हुए है। जोकि सविदा में इतनी पावर है कि, वह कर्मचारी मटर वाले से मटर की वसूली कर लेते है, टमाटर वाले से टमाटर वसूल कर लेते है, फूल बचने वाले को गुलाम बना लिए है धौस दे-देकर उसे हरे-भरे पौधा बिना पैसे के ले जाते है। इस प्रकार का दादागीरी व अधिकारी के उपर दबाव देकर अपने परिवार की नियुक्ति कराना, जबकि वह व्यक्ति काम ही नहीं जानता, पैसा किस बात का दिया जाता है। नियामानुसार एक ही परिवार के दो या तीन व्यक्ति को नहीं रखा जा सकता। बैकुण्ठपुर यातायात जिनको चौक-चौराहे पर यातायात को सहयोग के लिए रखना चाहिए वह खाली जमगहना के आसपास व चरचा के आगे अपनी गाड़ी खड़ा करके वसूली का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है जोकि पुलिस मुख्या के द्वारा कोई इस प्रकार के निर्देश नहीं दिया गया है। ऐसा क्यों हो रहा है? नगर पालिका के अन्तर्गत आता है, पूरा बस स्टेंट में अतिक्रमण, पूरे मेन रोड पर अतिक्रमण, मेन चौक पर भी अतिक्रमण यह प्रशासन को जिस रोड से मंत्री व विधायक, कलेक्टर, एस0पी0 गुजरते है, उन लोगों को यह नहीं दिखता है कि, अपने दुकान से 5-5 फुट तक कब्जा कर के अपना व्यापार रखे हुए है। क्या नगर पालिका वह यातायात किसी अप्रिय घटना का इन्तजार कर रही है? एक समुदायीक बैकुण्ठपुर का ऐसा है जो बैकुण्ठपुर के रोड का चौड़ीकरण नहीं चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here