Home कार्यक्रम आज से तातापानी संक्रांति परब जुटेंगे नामी-गिरामी कलाकार, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे...

आज से तातापानी संक्रांति परब जुटेंगे नामी-गिरामी कलाकार, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ……

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को प्रदेशभर के कई जिलों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

53
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को प्रदेशभर के कई जिलों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के सीएम साय 14 जनवरी को दोपहर 12:10 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपेड नवा रायपुर से हेलीकॉप्टर से मुंगेली जिले की नगर पंचायत पथरिया पहुंचकर दोपहर 12:40 बजे से आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:40 बजे प्रस्थान कर शाम 4:10 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया पहुंचेंगे। सीएम साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे। तातापानी संक्रांति परब में 14 से 16 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आयोजन किया गया है। लेजर शो का आयोजन 14 और 15 जनवरी को और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण 15 जनवरी को संध्याकाल में प्रस्तुति देंगे। सीएम साय राजधानी रायपुर में आयोजित पतंग उत्सव, नगर पंचायत पथरिया में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम तातापानी में आयोजित ‘तातापानी संक्रांति परब’ में शामिल होंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित पतंग उत्सव, नगर पंचायत पथरिया में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम तातापानी में आयोजित ‘तातापानी संक्रांति परब’ में शामिल होंगे। सीएम साय दोपहर 2:40 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम तातापानी पहुंचेंगे और वहां आयोजित तातापानी संक्रांति परब-2024 में शामिल होंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 400 जोड़ो का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया है। इसके साथ ही तीनो दिन छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। लोक कलाकार सुनील सोनी और अबुझमाड़ मलखंभ की प्रस्तुति 14 जनवरी को होगी। इसके साथ ही ट्राईबल फैशल वॉक का आयोजन 16 जनवरी को किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here