Home व्यवस्था पुलिस ने ली बैठक, कोरबा में बिना पर्ची प्रतिबंधित दवाई देना पड़ेगा...

पुलिस ने ली बैठक, कोरबा में बिना पर्ची प्रतिबंधित दवाई देना पड़ेगा महंगा……

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में दवा व्यवसायियों के साथ इस बारे में बैठक की गई और उनसे आवश्यक चर्चा की गई।

37
0

कोरबा में प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल को रोकने और इस प्रकार के कार्य में लगे लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस गंभीरता दिख रही है। दवा दुकान संचालकों के साथ पुलिस ने इस बारे में बैठक ली और उनसे विचार-विमर्श कर नियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ​प्रतिबंधित दवा के उपयोग को रोकने और इस प्रकार के कार्य में लगे लोगों की पहचान करने के लिए भी पुलिस गंभीरता दिख रही है। अनिद्रा, तनाव और चिड़चिड़ापन के साथ-साथ कई ऐसे मामले होते हैं, जिनमें लोगों को विशेष तरह की दवाई जरूरी होती है, लेकिन इसकी आड़ में गलत आदत रखने वाला वर्ग प्रतिबंधित दवा का उपयोग करने से बाज नहीं आता। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में दवा व्यवसायियों के साथ इस बारे में बैठक की गई और उनसे आवश्यक चर्चा की गई। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रतिबंध दवा देने के लिए जो नियम बने हैं, उनका हर हाल में पालन किया जाए। साथ ही बार-बार इस तरह की दवा खरीदने वालों को चिह्नित भी किया जाए। कोरबा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुछ मौके पर गैर जरूरी दवा को चोरी छुपे बेचने के मामले पिछले समय में प्रकाश में आए हैं और इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। इस तरह की कुछ दुकानों को सील करने का काम भी प्रशासन की ओर से किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here