बैकुण्ठपुर में राजस्व विभाग में आए दिन नऐ-नऐ कारनामें को लेकर शहर में चर्चा है कि, शासकीय कर्मचारी ही पूरी जमीन का बंदर बाट करा रहें है जबकि शासन की नौकरी का लाभ भी ले रहे है और जमीन की दलाली भी कर रहे है इस संबंध में बैकुण्ठपुर तहसीलदार से भी चर्चा किया गया पर बैकुण्ठपुर तहसीलदार द्वारा उस बात पर नजर अंदाज किया गया। बैकुण्ठपुर के तहसीलदार का ही ऐसा कौन सा बाबू है जो जमीन की दलाली में व्यस्त रहता है और पटवारी लोग भी उसमें संलग्न बतायें जा रहे हैं । एक पटवारी तो ऐसा है जो शोसल मिडिया में पैसा लेते दिखायी दे रहा है, पर बैकुण्ठपुर प्रसाशन मौन क्यों बैठा है । एक विभाग के प्यून के पद पर आसीन है पर उसको तहसील, एस0डी0एम0 व पटवारियों से फूरसत ही नहीं है । पटवारी साहब का 3 करोड का मकान देखने लायक है, उनका लड़का भी जमीनों की दलाली में व्यस्त है। ऐसे चार व्यक्तियों का गैंग है जो जमीन को फसाता है, दूसरा जमीन का सौदा करता है और तीसरा जमीन खरीदी में पैसा लगाता है और चौथे के नाम से जमीन की रजिस्ट्री होती है। जबकि दो ब्लॉक का जिला उसमें भी आँखों से काजल निकालने के बराबर होता है पर बैकुण्ठपुर में कुछ चंद लोग उन लोगों को सय देकर चढ़ा रहे है जिसमें बैकुण्ठपुर प्रसाशन की बेज्जती हो रही है ।