रायपुर. होली का खुमार हर तरफ चढ़ने लगा है. बाजार में बिकने आए नगाड़ों की आवाज जगह-जगह सुनाई दे रही है. शहर से लेकर गांव तक होली मिलन कार्यक्रमों की योजना तैयार की जा रही है. इधर बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है. व्यापारियों का कहना है कि रविवार से खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ दिखने लगेगी. होली को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चे पिचकारी, रंग, अबीर, गुलाल, बलून, कपड़े सहित अन्य सामग्री खरीदने लगे हैं.
रंग बिरंगे अबीर-गुलाल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. पिचकारी और चिप्स-पापड़, नमकीन, गुझिया की दुकानों में तरह-तरह की वैरायटी आ गई है.
बाजार पूरी तरह से होली के रंगों में रंग चुका है. बाजार में तरह-तरह के रंग और पिचकारियां बिकनी शुरू हो गई हैं. बाजारों में 25 से लेकर 1500 तक की पिचकारी और 80 की टोपी और 30-35 रुपये में मुखौटा बिक रहे हैं. भुत प्रेत, जानवरों सहित विभिन्न तरह मुखौटे बाजार में बिक रहे हैं.
होली पर पगड़ी का भी ट्रेंड देखने को मिलेगा. ऐसे में बाजार की बात करें तो भगवा पगड़ी, तिरंगा पगड़ी, गुजराती पगड़ी, राजस्थानी पगड़ी के साथ अन्य पगड़ी भी देखने को मिल रहे हैं.
इस बार भी होली के त्योहार पर देश की राजनीति का असर देखने को मिल रहा है. बाजार में अनोखे तरह की पिचकारियां मिल रही हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाले मुखौटे खूब पसंद किया जा रहा है.
अलग-अलग तरह के मुखौटों और सजावटी सामान से दुकानें भरी हुई हैं. इस बार भी मोदी कुर्ता, मोदी मुखौटे का क्रेज काफी बढ़ा है.
थोक व्यवसायी राजेश गुप्ता और जाकिर हुसैन का कहना है कि अच्छी संख्या में ग्रामीण इलाकों से खरीददार के लिए व्यापारी आए हैं. अभी शहर के लोगों की खरीदीदारी बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार अच्छी कमाई होगी.