भोपाल। रंगों के त्यौहार होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबरहै। होली त्यौहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाएगा। वेटिंग लिस्ट क्लियर करने के लिये स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।
होली पर्व पर एलटीटी-बनारस-एलटीटी के बीच एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेंगी, वाया-इटारसी होकर जायेगी ये स्पेशल ट्रेन।
इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से चलेगी।
बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 5 मार्च को बनारस स्टेशन से चलेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।