कोरिया 27 फरवरी /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हिमांशु आर्य ने बताया कि न्याय विभाग भारत सरकार एवं नालसा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की जा रही दिशा स्कीम के अंतर्गत इस वर्ष की शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 05 से 10 मिनट की अवधि की शार्ट फिल्में न्याय विभाग एवं नालसा की दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 15 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में कोई भी शासकीय, अर्द्वशासकीय विभाग, निजी व्यक्ति, संगठन अथवा कोई भी संस्था भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा कानूनी जागरूकता से संबंधित अन्य शार्ट फिल्में दिशा एवं अन्य विषयों पर गैर प्रतियोगिता वर्ग में जमा की जा सकती है इनका भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा जिला विधिक सेवा प्रधिकरणों से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दिशा स्कीम के अंतर्गत मोबाइल एवं वीडियो के माध्यम से तथा जन सूचना केन्द्र के माध्यम से विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किया जा रहा है तथा इसके लिए प्रत्येक जिले हेतु एक-एक टेली अधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है। स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट पर देखा जा सकता है तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री शशांक शेखर दुबे मोबाइल नम्बर 9131525540 पर सम्पर्क किया जा सकता है।