Home राजनिति भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस से विधायक का चुनाव...

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ा………….

265
0

*🔥भारी जनआशीर्वाद से विजय की ओर बड़ रहे संजय शर्मा…*
💫मुख्यमंत्री एवं सांसदों ने किया विरोध,जनता ने जताया विश्वास।

*नरसिंहपुर-* तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र इस विधानसभा चुनाव में राजनैतिक उथल पुथल का केंद्र रहा,सैध्दांतिक एवं वैचारिक मतभेद के चलते विधायक संजय शर्मा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ा,इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत,सांसद राव उदय प्रताप सिंह,एवं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी एवं विधायक शर्मा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा,और भाजपा के मुख्यमंत्री समेत दोनो सांसदों ने शर्मा का भरपूर विरोध किया एवं मुख्यमंत्री ने तो सार्वजनिक रूप से उन पर गंभीर आरोप लगाए,और चर्चा थी कि मुख्यमंत्री किसी भी कीमत पर संजय शर्मा को चुनाव नही जीतने देना चाहते।
*💫दिग्गजों की प्रतिष्ठा थी दाव पर-*
लेकिन तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मत एवं अपनी मनसा अब बता दी है,की उनकी पहली पसंद संजय शर्मा ही हैं,और संजय शर्मा की इस शानदार आगामी जीत से कहीं न कहीं मुख्यमंत्री एवं दोनो सांसदों की बातों एवं वायदों को जनता द्वारा नकारे जाना भी स्पष्ट हुआ है,शर्मा लगभग 10 हजार से अधिक वोटों से जीत के करीब हैं,और तेंदूखेड़ा विधानसभा समेत कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं,और अब संजय शर्मा के समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न की तैयारियों में लग गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here