कांकेर. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुधावा बांध क्षेत्र में 70 लाख रुपए की लागत से ईको लर्निंग सेंटर विकसित किया गया है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है. अब वन प्रबंधन समिति ने 5 लाख की लागत से पैडल मोटर बोट खरीदा है, जहां पर्यटक पैडल मोटर बोट का भी लुफ्त दुधावा बांध में उठा सकते हैं.
सरोना वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि दुधावा में इको लर्निग सेंटर को वन प्रबन्धन समिति द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका उद्धघाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था.अब तक वन प्रबन्धन समिति को 14 लाख रुपए की आमदनी हो चुकी है. अब तक 30 हजार पर्यटक यहां आ चुके हैं. यहां रोज पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां 06–06 सीटर के दो बोट के अलावा एक जेटी, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है. इसका संचालन स्थानीय वन प्रबंधन समिति करती है
सरोना वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया, वन प्रबंधन समिति दुधावा को ईको लर्निंग सेंटर से शुरू होने से लेकर अब तक लगभग 15 लाख की आमदनी हो चुकी है. इसकी सफलता को देखते हुए यहां पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. अब यहां चार कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है. बोटिंग के लिए 10 सीटर एक नया मोटर बोट खरीदा गया है. साथ ही 06 कयाक की व्यवस्था भी की गई है. बच्चों की जलक्रीड़ा के लिए जुबलिंग वॉल खरीदा गया है एवं पैरासूट की व्यवस्था की गई है
दुधावा बांध क्षेत्र चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर ईको लर्निंग सेंटर शुरू होने से प्रदेशभर के पर्यटक दुधावा के मनोरम दृश्य, जैव विविधता एवं भौगोलिक विविधता का आनंद ले रहे हैं. यह विद्यार्थियों और ग्रामीणों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने वाला एक अच्छा प्राकृतिक शिक्षा केन्द्र बनकर उभरा है.