Home छत्तीसगढ़ 6 माह पहले आश्वासन देने के बाद भी सड़क नहीं बनाने से...

6 माह पहले आश्वासन देने के बाद भी सड़क नहीं बनाने से नाराज हैं ग्रामीण….

32
0

पिथौरा. महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाॅक के भतकुंदा के ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 साकरा में चक्काजाम करेंगे. भतकुंदा डीपा से कोलता डिपा तक पक्की सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने आज से 6 महीने पहले पिरदा से साकरा मार्ग पर चक्काजाम किया था. इस दौरान आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया था, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

मौके पर पहुंचकर नयाब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी पिथौरा ने समझाइश देकर चक्काजाम को खत्म कर लिखित में दो-तीन माह में सड़क बन जाने का आश्वासन दिया था, पर आज तक सड़क नहीं बनी है. इससे नाराज ग्रामीणों ने 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चक्काजाम करने की तैयारी कर रहे हैं.

इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ समेत सभी विभागों को दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांगों पर शासन-प्रशासन ने अमल नहीं किया, जिसके चलते सभी नाराज हैं. इसी वजह से आगामी 17 फरवरी को चक्काजाम करने की तैयारी की जा रही है. करीब 5 000 से 7000 की भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here