कोरिया :- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला कोरिया में जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़ार में योजना के संबंध में जन-जागरूकता हेतु उन्नमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुड़ार के अतिरिक्त ग्राम पंचायत सलगवांकला, ओदारी एवं कुशहा इत्यादि ग्रामों से लगभग 150 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन योजनांतर्गत जिला पंचायत में पदस्थ आवास समन्वयक श्री उपेन्द्र कुमार एवं जनपद पंचायत सोनहत में पदस्थ विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती छाया सक्सेना द्वारा पंचायत सचिव के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें आवास समन्वयक, श्री उपेन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। ग्रामीणों को योजनांतर्गत किस्तों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली राशि, पहली किश्त की राशि प्राप्त होने के उपरांत किस स्तर पर आवास निर्मित किए जाने के प्रावधान है, साथ ही यह भी बताया गया कि 90 दिवस के भीतर आवास तैयार करना होता है। प्रत्येक स्तर पर मनरेगा मजदूरी के प्रावधान भी है तथा शासन द्वारा जारी राशि पूर्णतः अनुदान के रूप में प्राप्त होती है, जिसके लिए कहीं भी किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाता है, इसके अतिरिक्त हितग्राहियों के द्वारा पूछे गए कई सवालों का उत्तर देकर योजनांतर्गत उनके कई संशयों को दूर किया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत बोडेमुड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों का उन्मुखीकरण का कार्यक्रम कराया गया जिसमें बोड़ेमुड़ा, रतनपुर, कोटेया, पेंड्री और धनपुर के हितग्राही सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में योजना के संबंध में लगातार उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे पात्र हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।