रायपुर :- 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी हॉस्पिटल की 178 नर्से आंदोलन पर उतर आए हैं. नर्सें बीते दिनों काली पट्टी लगाकर काम कर रही थी, लेकिन अब अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तीसने दिन भी नर्सों का प्रदर्शन जारी है. इसके चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही.
नर्सों का कहना है कि कल प्रदर्शन का आखिरी दिन है. 15 तारीख तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 15 फरवरी को सामूहिक अवकाश रखेंगे और मेकाहारा परिसर में दिनभर प्रदर्शन करेंगे. नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले ये आंदोलन हो रहा है. नर्सों की 4 सूत्रीय मांगों में ग्रेड पे बढ़ाना, नर्सेस भत्ता, नर्सिंग ऑफिसर पदनाम और स्टॉफ बढ़ाने की मांग शामिल हैं.
मेकाहारा में 2015 के बाद स्टॉफ की नियुक्ति ही नहीं हुई है. कम स्टॉफ के कारण मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है. एक ही नर्स को एक ही समय में 4 से 5 अलग-अलग काम करने पड़ रहे. मेकाहारा के नर्सों का यह आंदोलन 4 फरवरी तक जारी रहेगा. अभी रोज 9 से 11 बजे तक सभी नर्स धरना दे रहे.