बैंक से जुड़ा आपका कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें. नहीं तो आज के बाद आपको बैंक से जुड़े कामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद सोमवार और मंगलवार यानी 30 और 31 जनवरी को बैंकों में हड़ताल का ऐलान किया गया है. यानी बैंकों से जुड़े कामों के लिए आपको आज के बाद 1 फरवरी तक का इंतजार करना होगा.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 30 जनवरी से दो दिन की हड़ताल का आवाहन किया है. इसे देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है. यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा 30 और 31 जनवरी को आहूत दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण काम प्रभावित हो सकता है. एसबीआई ने कहा कि भारतीय बैंक संघ ने हमें बताया कि यूएफबीयू ने हड़ताल की सूचना दी है.
बैंक संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में 30 और 31 जनवरी 2023 को देशव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव दिया है. एसबीआई ने ये सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है कि उसकी शाखा में आवश्यक कार्य हो ताकि हड़ताल के दिन किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी न हो. आशंका जताई जा रही है कि हड़ताल की वजह से बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.