रायपुर :- छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में देशभर में नया रिकॉर्ड बनाया है. सीएफपपी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ देशभर में सबसे बड़े धान उत्पादक राज्य के रुप में उभरा है. साथ ही धान बेचने वाले सबसे ज्यादा किसान छत्तीसगढ़ से हैं. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जाहिर की है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदने का एक और रिकॉर्ड बनाया है. देश भर में धान बेचने वाले सर्वाधिक किसान छत्तीसगढ़ से हैं. मतलब सबसे ज़्यादा किसानों की जेब में गया है. आज छत्तीसगढ़ मंदी से अछूता है, बाजार गुलज़ार हैं.
आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1 करोड़ तीन लाख 70 हजार 243.50 मीट्रिक टन धान उत्पादन हुआ है. छत्तीसगढ़ में कुल 25 लाख 14 हजार 456 पंजीकृत किसान हैं, जिसमें से कुल 22 लाख 93 हजार 761 किसानों को अब तक लाभ मिल चुका है. इसके साथ ही किसानों को अब तक कुल 19 लाख 93 हजार 625.37 रुपये का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जा चुका है. वहीं 22 लाख 606 किसानों को एमएसपी का फायदा मिल चुका है.