Home कार्यक्रम झुमका महोत्सव में जिला कलेक्टर की धर्मपत्नि ने प्रस्तुत किया नृत्य कला...

झुमका महोत्सव में जिला कलेक्टर की धर्मपत्नि ने प्रस्तुत किया नृत्य कला का प्रदर्शन…….

109
0

बैकुण्ठपुर कोरिया :- में झुमका महोत्सव का अयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों को उल्लास के दो दिन प्रदान किये और जिला वासियों ने भी महोत्सव का खुब आनंद लिया व बाहर से आये कलाकारों के द्वारा संगीत का आनंद उठाया जिले के कलेक्टर युवा है और उनकी सोच भी नई है। और उन्होंने नई सोच के साथ ही सहयोग मिला कार्यक्रम में शामिल हुये व कार्यक्रम का आनंद लिया कलेक्टर द्वारा आयोंजित झुमका महोत्सव में प्रदेश के नामी कलाकारों नें अपनी कला को प्रस्तुत किया इस अवसर पर कलेक्टर की धर्मपत्नि ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसका लोगो द्वारा जमकर तारीफ हुआ। कलेक्टर की पत्नि ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया और उन्होंने बड़े-बड़े कलाकारों के बीच ये प्रस्तुति दी। और एक नई परमपरा की शुरूआत की। कई कलेक्टर आये और गये। कइयों ने झुमका सहित कई जगहों पर कर्यक्रम किये जिसमें केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ही शामिल किया गया। और उन कार्यक्रमों में जिले वासियों को शामिल नहीं किया गया।


बैकुण्ठपुर में झुमका महोत्सव मानाकर जिलेवासियों को नये वर्ष के अवसर पर उत्साह मनानें का अवसर दिया जिसकी वजह से उनकी भी तारिफ हो रहीं है। और लोंग इसके लिये उन्हे धन्यवाद दे रहे है। झुमका महोत्सव में कलेक्टर की धर्मपत्नि का नृत्य मनमोहक रहा और नृत्य कला में रूचि लेने वालों ने नृत्य प्रस्तुति को बेहतरीन बताया। कलेक्टर की धर्मपत्नि ने जिले वासियों को नई परमपरा शुरूवात कर ये संदेस दिया की कला में रूचि रखना ही केवल कला को जीवान्त रखने के लिये जरूरी नहीें है कला का उपयुक्त मंच पर प्रदर्शन भी कलाकार की जिम्मेदारी हैं। कलेक्टर ने जिस उद्देश से झुमका महोत्सव का आयोजन किया वह पूर्ण भी होता नजर आया। ये साबित भी किया के पर्यटन के विकास के लिये केवल प्रचार ही महत्वपूर्ण नहीं है।


उसके लिये छोटे-मोटे कार्यक्रम भी करना आवश्यक है। जिसमें पर्यटन क्षेत्र में आना-जाना जारी रखें। झुमका महोत्सव नें जिले वासियों को करोना महामारी के बाद उत्साह का अवसर प्रदान किया। जिसमें जाकर लोंगों ने कुछ ही समय के लिये सभी चिन्ताओं से मुक्ति पाई और विभिन्न कार्यक्रमों का भी आनंद लेकर कुछ छड़ बिताये। कलेक्टर की धर्मपत्नि ने नृत्य कला का प्रदर्शन कर नई कला की शुरूआत की।ये परमपरा आगे भी जारी रहेगी और हर कलाकार उपयुक्त मंच पर अपनी कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर पयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here