Home छत्तीसगढ़ उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धरना, घंटो लगा रहा...

उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धरना, घंटो लगा रहा जाम………

57
0

पत्थलगांव :- जशपुर जिले के पत्थलगांव होकर गुजरने वाली NH-43 की बहदाल और उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने पत्थलगांव के बीटीआई चौक पर बास बल्ला लगाकर जाम कर जमकर नारेबाज़ी की । जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई

  एक दशक से  स्थानीय ग्रामीण बदहाल व उड़ती धूल से परेशान है। बारिश के दिनों में इस मार्ग पर कीचड़मय हो जाता है । कीचड़ में फंसे वाहन से कई दिनों तक जाम लग जाती है । वही बारिश के बाद उड़ते धूल से लोगों को परेशनी का सामना करना पड़ता है । इसको लेकर कई बाद स्थानीय लोगों ने आला अधिकारी सहित नेताओं से सड़क निर्माण की मांग की थी, लेकिन आज तक उनलोगों अच्छी सड़क नसीब नही हुई । वही बदहाल सड़क व उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने आज जाम कर जमकर नारेबाजी की । जाम कर रहे लोगों का कहना है कि  बारिश के दिनों में कीचड़ होने से लगातार दुर्घटना होते रहती है । वही सूखे दिनों में उड़ती धूल से लोगों में कई प्रकार की बीमारी हो जा रही है । उनलोगों का साफ कहना है कि जब तक सड़क की निर्माण कार्य शुरू नही हो जाती तब तक सड़क पर डटे रहेंगे । वही स्थानीय एसडीएम रामशीलाल लाल, टीआई सहित अन्य अधिकारियों ने NH विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here