Home चुनाव BJP लोकसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव की तैयारी 50% से अधिक...

BJP लोकसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव की तैयारी 50% से अधिक के बदले जाएंगे जिला अध्यक्ष………..

जातीय-क्षेत्रीय समीकरण के लिहाज़ से नए जिलाध्यक्ष बनेंगे. बीजेपी ठाकुर, वैश्य, भूमिहार और कायस्थ समाज को साधने की कोशिश में है.

62
0

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में नई टीम और संगठन के बदलाव की तैयारी तेज हो गई है. जल्द ही राज्य में यूपी बीजेपी के संगठन में नए चेहरे नजर आएंगे. 30 जनवरी से पहले पहले यूपी संगठन में बदलाव होने की चर्चा है. कई मोर्चा के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. कई पदाधिकारियों को भी बदला जाएगा. मंडल अध्यक्षों को भी बदले जाने की खबर है.

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिसको लेकर बीजेपी बड़े बदलाव की तैयारी में है. ज़िलों में करीब 40-50% तक जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे. ऐसे में संभावना है कि 1918 में से 50 फीसदी से अधिक अध्यक्ष बदले जाएंगे.

निकाय चुनाव टलने के बाद संगठन में बदलाव की कवायद तेज हो गई है. पहले चरण में फरवरी तक प्रदेश की नई टीम गठित की जाएगी. जिसमें नए जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को बदलने का काम शुरू होगा. जातीय-क्षेत्रीय समीकरण के लिहाज़ से नए जिलाध्यक्ष बनेंगे. बीजेपी ठाकुर, वैश्य, भूमिहार और कायस्थ समाज को साधने की कोशिश में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here