Home छत्तीसगढ़ जिला सुरजपुर के सभी धान खरीदी केंन्द्रों पर किसानों से हो रहीं...

जिला सुरजपुर के सभी धान खरीदी केंन्द्रों पर किसानों से हो रहीं है वसूली……..

54
0


जिला सुरजपुर : के सभी धान खरीदी केंन्द्रो के जॉच के दौरान ये पाया गया है की किसानों से 40800 के जगह 41500 तौल में ले रहा हैै। जिला सुरजपुर के सभी धान खरीदी केंन्द्रों पर किसानों से हो रहीं है वसूली जानकार सुत्रों से मालुम पड़ा है की किसान से धान की तौलाई का व धान चढ़ाई व धान पलटी का भी किसान से पैसा लिया जा रहा है यहां तक की राईस मिलों के मालिको से धान खरीदी प्रबंधक से सेटिंग है। जब शासन 40 किलो 800 ग्राम की भर्ति बोरा दे रहा है तो राईस मिल वालों को पर बोरा एक दो किलो धान की राईस मिल को बचत है इस बचत की एवज में प्रबंधक को मोटी रकम राईस मिल देगा और कम्प्यूटर ऑपटरों के द्वारा किसानों से भी पैसा लिया जा रहा है सोचने वाली बात है पूरा प्रशासन सुरजपुर के धान खरीदी केंन्द्रो पर कलेक्टर से लेकर खद्य-अधिकारी एस डीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार द्वारा सभी केंन्द्रो पर दिखावा कर रहे हैै। एक कहावत है के ऑखों से काजल चुराना फिर भी हर धान खरीदी केन्दों में एक धान खरीदी केंन्द्र से 50 से 60 लाख रूपया निकाल लेता है। जिस में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन के अधिकारियों व समिति के निगरानी व प्रबंधक व सभी स्टाफ इसके हिस्सेेदार होते है यहां तक की कुछ पत्रकार के नाम पर समितियों से पैसा निकालते है। इससे साबित होता है कीे कौन अधिकारी कौन कर्मचारी इस भ्रष्टाचारी से वंचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here