रायपुर: यूक्रेन में ब्लैक राइस की सप्लाई का झांसा देकर भिलाई के कारोबारी से 27 लाख की ठगी कर ली गई। कारोबारी को प्रोसेस और सुरक्षा निधि के नाम पर अलग-अलग किश्त में पैसा जमा कराया गया। पैसे लेने के बाद ठगों ने फोन बंद कर लिया। उन्हें राइस सप्लाई का काम ही नहीं मिला। रायपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि भिलाई निवासी राहुल बोरकर का ट्रेवल का काम है। उसने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बिलासपुर में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का कारोबार शुरू किया था। उसके पास पिछले साल दिल्ली की कंपनी वीई भारत डीमी प्रा.लि. के नाम से फोन आया।
फोन करने वाले ने अपना परिचय कंपनी के डायरेक्टर आदर्श सिंह के रूप में दी। उसने खुद बात की और कुलदीप जोशी और कनिष्ठ से बात करवायी। कुलदीप और कनिष्ठ काे कंपनी के संचालक मंडल का सदस्य बताया गया। उन्होंने यूक्रेन में ब्लैक राइस सप्लाई का झांसा दिया।
आरोपियों ने कहा कि ये बड़ी डील है। इसमें लाखों का फायदा होगा। राहुल झांसे में आ गया। आरोपियों के खाते में अलग-अलग किश्त में 27 लाख रुपए जमा कर दिए। उसके बाद उसे सप्लाई का काम नहीं मिला। आरोपी और पैसों की डिमांड कर रहे है। आरोपी कारोबारी का पैसा भी नहीं लौटा रहे है। रायपुर पुलिस ने इसमें केस दर्ज किया है।