Home छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत……..

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत……..

108
0

धमतरी जिले में: दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

पहली घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र की है। यहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई आलेखूंटा की मड़ई घूमने आए थे। बस की तेज रफ्तार और हाइवे पार करते समय सर्तकता की कमी के कारण यह दुर्घटना हुई।

रायपुर- धमतरी नेशनल हाइवे क्रमांक 30 में कोड़ेबोड़ के पास बस और बाइक में 26 दिसंबर की रात्रि 11 बजे भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार बस की चपेट में बाइक आ गई। बिरेझर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक शेषनारायण पांडे ने बताया कि बाइक सवार दोनों सगे भाई खेमराज कोसले 23 वर्ष और जसवंत कोसले 22 वर्ष ग्राम केन्द्री रायपुर जिले के निवासी थे।

कोड़ेबोड़ के समीप ग्राम आलेखूंटा में अपने मामा ससुर के घर परिवार सहित मड़ई घूमने गए थे। रात 11 बजे अपने किसी परिचित के पास जाने के लिए वे दोनों बाइक से निकले। नेशनल हाईवे पार करते समय बाइक बस की चपेट में आ गई। रायपुर से जगदलपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही लग्‍जरी बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी थी।

घायलों को पुलिस ने कुरूद सिविल अस्पताल में पहुंचाया। उपचार के दौरान बड़े भाई खेमराज कोसले 23 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं थोड़ी देर के बाद छोटे भाई जसवंत की भी मौत हो गई।

दूसरी घटना में खड़ी धमतरी-नगरी मार्ग में सड़क किनारे खड़ी हाइवा के पिछले हिस्से में दो बाइक सवार घुस गए। बाइक के तेज रफ्तार होने के कारण दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक दोस्त थे। हाइवा चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करने के बाद इंडिकेटर लाइट नहीं जलाई थी, जिसके कारण बाइक सवार धोखा खा गए और हाइवा को देख नहीं पाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की रात नौ बजे के आसपास बाइक में सवार होकर नगरी क्षेत्र के ग्राम अमाली निवासी दो दोस्त ऋषभ मंडावी पुत्र भगवान मंडावी और अभय नेताम पुत्र पुनीतराम नेताम धमतरी से नगरी की ओर आ रहे थे। नगरी-धमतरी मार्ग में डेविड ढाबा के सामने पहुंचे थे। बाइक ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी हाइवा में पीछे से घुस गई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर नगरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक गाड़ी खड़ीकर पास के ढाबा में खाना गया था, लेकिन उसने वाहन का इंडिकेटर या पार्किंग लाइट नहीं जलाई थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here