जिला कोरिया बैकुण्ठपुर मुख्यालय में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सब एक ही जिला सम्मिलित था उस समय से डी एफ ओ के नेतृत्व में वन विभग के सभी कार्य ड़िप्टी रेन्जर के द्वारा काम होता रहा जब की ड़िप्टी रेन्जर का वित्तीय प्रभार नियम अनुसार कुछ ही दिनो के लिये होता है पर एक डिप्टी रेन्जर हीरा लाल के द्वारा जितने भी काम मनेन्द्रगढ़ व खड़गवॉ में कराये गये काम से अधिक के बिल लगाकर पैैसा निकाला गया। सोचने वाली बात है के उनके सुपु़त्रो द्वारा शासकिय सेवा में है या नहीं क्या हीरा लाल सैन ने पचासो करोड़ की सम्पत्ति बनाया क्या अपनें विभाग से अनुमति लिया गया क्या या अपनें परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम से जमीन लिया गया है तो घोर भ्रष्टाचारी का प्रमाण़ इनके दो- दो मकान मनेन्द्रगढ़ कॉलोनी में स्थापित है इनके द्वारा अपनी जन्मभूमि मध्यप्रदेश रीवा व इलाहाबाद में भी मकान का नव निर्माण किया गया है। जानकार सुत्रो से मालुम पडा की दस रूपये का काम को पच्चीस रूपये का बिल बनाकर पेश किया गया। हीरा लाल सैन एक डिप्टी रेन्जर मनेन्द्रगढ़ की कॉलोनी में दस- दस पन्द्रह -पन्द्रह करोड़ रूपये का भ्रष्टाचारी का मकान प्रमाणित दर्शा रहा है। इसकी विस्तार से जानकारी आगे जॉच के बाद दी जायेगी ।