उद्यान विभाग से आदिवासी किसान का तालाब हुआ स्वीकृत, 10 लाख की द्वितीय किश्त आनी थी, ऐक्सिस बैंक के सूरजपुर के कर्मचारी ने विभागीय कर्मचारियों और कुछ दलालो से साठगांठ कर रावतसरई के किसान का खाता सूरजपुर में खुलवाया, जब किसान अपना खाता ढूंढता बैकुंठपुर आया तो उसे पता चला कि उसका खाता सूरजपुर में है, और दलालो के चेक फर्जी तरीके से कट भी गया, किसान को पता नही चला, भागता हुआ किसान बैंक पहुंचा और खाते में होल्ड लगवा दिया, पैसा दलालो के खाते में जाने से बच गया, दलाल पहुंचे थाने तो किसान को ढूढने में जुट गई पुलिस, सरकारी राशि मे हेरफेर के मामले में अब मामला कलेक्टर के पास पहुंचा।
हितग्राही के खाते में किसी नेता के मोबाइल का नंबर है डला, एसएमएस हितग्राही के मोबाइल में न जाकर नेता के मोबाइल पर जा रहा।
महिला बैंक कमर्चारी का कहना है हितग्राही के कहने के अनुसार उन्होंने खाता खोला है।