सूरजपुर । कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की आशंका को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शासकीय भूमि पर कब्जे के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बरइ तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मामला नारायणपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में रेलवे पुलिया के समीप शासकीय भूमि पर कब्जे के आधिपत्य को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। एक संगठन का कहना है कि पूर्वजों से विवादित भूमि पर उनका कब्जा है। वही दूसरे संगठन का कहना है कि विवादित भूमि पर उनका करबला और कब्रिस्तान है। विवादित भूमि को लेकर एसडीएम न्यायालय रामानुजनगर में प्रकरण भी लंबित है। दोनों पक्ष शासकीय भूमि पर अपना अपना कब्जा होने का दावा कर रहे हैं।
करीब चार घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी उत्तम रजक, एसडीओपी प्रकाश सोनी, श्रीनगर एसडीओपी दीपमाला कुर्रे, सूरजपुर कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठोर, श्रीनगर थाना प्रभारी विपिन लकरा, उप निरीक्षक संतोष सिंह, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिंदेश्वर प्रजापति, भटगांव टीआई शरद चन्द्र, जयनगर टीआई सुभाष कुजूर, भैयाथान टीआई नरेंद्र सिंह, बिश्रामपुर थाना प्रभारी कमल बनर्जी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। इस दौरान अब्दुल रब, मोहम्मद यूनुस सलाद, नवाब अली, लालउद्दीन, आरिफ राजा, हासिम खान, मोहम्मद गफार, कुर्बान, मोहम्मद जियाउल, मोहम्मद इकबाल, नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, हिंदू नेता संत सिंह, मनोज पांडे, बजरंग गुप्ता, सुनील साहू, मुकेश साहू छोटू, दिनेश साहू विभाग संयोजक बजरंग दल, देव गुप्ता, प्रशांत, अभशिेख, संजू देवांगन, रामविलास साहू, रामनिवास मौजूद रहे।
कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की आशंका को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।