रायपुर। वूमेंस चैलेंजर ट्राफी टी20 में टीम इंडिया ए ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर के 160 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी की टीम 8 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। इंडिया इन यह मुकाबला 34 रनों से जीत लिया। इंडिया ए की तरफ से नुजत परवीन ने 54 गेंद में 55 रनों की पारी खेली। शिवली शिंदे ने 31 गेंद में 42 रन बनाए। वहीं हरलीन देओल ने तूफानी पारी खेली। महज 30 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रही। पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जड़ा। इंडिया सी की ओर से पूजा वस्त्राकर 38 गेंद में 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। इंडिया ए ही तरफ से सहाना पवार पवार ने 3 विकेट चटकाए। श्रेयांका पाटिल के नाम दो सफलता रही।
