Home छत्तीसगढ़ दो ब्लॉक का जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जूॅआ सट्टे के मामले में सरगुजा...

दो ब्लॉक का जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जूॅआ सट्टे के मामले में सरगुजा सभांग तक शोहरत हासिल कर रही है……..

दो ब्लॉक का जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जूॅआ सट्टे के मामले में सरगुजा सभांग तक शोहरत हासिल कर रही है........

69
0

मुख्यालय बैकुण्ठपुर , कहने को जिला है पर जितना ही छोटा जिला है, उतनी ही बड़ी यहां की वार्दातें होती है। सोचने वाली बात है प्रशासन के नजर मे बैकुण्ठपुर का जूॅआ कहा हो रहा है कौन करा रहा है यह मालूम ही नही है इसकी जोरो-सोरो की चर्चा सरगुजा जिले में बखुबी सूनने को मिल रहा है। कारण यही है कि नई पीढ़ी के पत्रकार बस पैसा वसूलना जानते है,

क्यांेकि वह ही अपने-आप में गलत होते हैं। तो प्रशासन के विरूद्ध समाचार कैसे डालें। क्योंकि उनके पास खाली प्रशासन की चापलूसी में वाह-वाही बटोर रहे है। एक कहावत है कि ‘‘गले में घन्टी कौन बॉधे’’ पत्रकारिता का उद्देश्य खाली आईना दिखाना है, क्योंकि आईना दिखाने वाला ही बुराईओं से घिरा रहता है, जहॉ भी आप देखे वहॉं घटिया किस्म के लोग अपने को पत्रकार बोलने वाले चापलूसी में व्यस्त रहते हैं। लोगों में चर्चा है की चापलूसी में पैसा है और अच्छी पत्रकारिता में बुराई है, बैकुण्ठपुर के आस-पास के जिले के लोगों मे बैकुण्ठपुर का नाम जबान पर जूॅआ के नाम पर चरचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here